E-Shram Card
ई-श्रम कार्ड क्या है (About E-Shram Card )
श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक पंजीकरण आरंभ किया है। इस योजना के द्वारा UP के सभी श्रमिको को पंजीकृत किया जाएगा। जिससे कि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अगर आप श्रमिक है एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको श्रमिक पंजीकरण करवाना होगा।
देश के अंदर 43.7 करोड़ वर्कर जोकि अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के अंदर काम करते हैं उनका एक डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे अनेक प्रकार की योजनाओ के लाभ इन असंगठित वर्कर्स मिल सकेगा।
Eligibility E-shram Card (ई-श्रम कार्ड की पात्रता)
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- किसी संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करता होना चाहिए
- आवेदन करता कि आयु 16 वर्ष कम से कम और 59 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिय |
- जिन परिवारों की वार्षिक आय कम है वही ई श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।
- इनकम टैक्स ना देता हो
- आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
e-Shram Card Document (आवश्यक दस्तावेज)
श्रमिक कार्ड रेजिस्ट्रैशन के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक की आवश्यकता होती है । अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा है तो आपको उसी की भी आवश्यकता नहीं होगी और आपका मोबाइल नंबर भी आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा होना चाहिए या नहीं आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ जुड़ा होना चाहिए इसके साथ में आपका जो बैंक खाता है वह आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए जिसके बाद आप बिना दस्तावेज अपलोड किए ऑनलाइन ही श्रमिक कार्ड बना सकते हैं ।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
ई-श्रम कार्ड के लाभ (E-Shram Card Benefites)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त 2021 को E-श्रम कार्ड योजना शुरू की , इस योजना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कई तरीके के लाभ देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया कोरोना महामारी के कारण देश में कई मजदूर प्रभावित हुए थे जिससे बहुत लोगों का रोजगार छिन गया कई लोगों के पास जीवन यापन करने के लिए सुविधाओं का अभाव हो गया, ऐसे में प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों को डायरेक्ट लाभ देने के लिए पीएम श्रम कार्ड योजना शुरू किए गए इस योजना के तहत कई तरीके की योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
- यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
- ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरेगी।
- भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
- सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ सीधे बैंक खाते मे मिलेगा।
श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में देखने को मिलेंगे जैसे-
अन्य संभावित लाभ –
- आवास योजना का लाभ
- अटल पेंशन योजना का लाभ
- खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
- सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ
e-Shram Card Online Registration Process-
Step-1 : ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।
Step-2 : पोर्टल ओपन करने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार self registration की विंडो खुलेगी।
- सबसे पहले आपको आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालने है।
- इसके बाद जो captcha दिया है उसे भरना है।
- फिर send otp वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step-3 : अब आपने जो नंबर डाला उस पर एक otp आया होगा इस otp को enter करके submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step-4: अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर टाइप करने है और I agree वाले बॉक्स में ✓ करके Submit बटन पर क्लिक करना है ।
Step-5 : अब आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी अपने आप आ जाएगी। इसके बाद ये सभी जानकारी step by step भर देनी है।
- आधार कार्ड
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी
- पता
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- रोजगार और कौशल
- बैंक डिटेल्स
नोट – ई श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड पर है।
FAQ
-
क्या कोई छात्र ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans. नहीं, एक student e shram card के लिए आवेदन नहीं कर सकता। क्योकि ई श्रम कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर ही बना सकते है।
-
क्या taxi driver e shram card के लिए apply कर सकता है?
Ans. जी बिलकुल आप ई श्रम कार्ड के लिए apply कर सकते है।
-
e shramik card kya hai ?
Ans. यह e shramik card असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का एक ID कार्ड है। जिसके अंदर एक वर्कर की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय के बारे में सभी जानकारी (Information) इस e shram card के अंदर दर्ज होगी। जिससे सरकार इस डेटा (data) की मदद से मजदूरों के लिए सही योजनाए और रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध करा पायेगी।
-
ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?
Ans. यदि आप ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको ई श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर जाना होगा। यह पर आपने आधार कार्ड से लॉगिन करके आप बहुत ही आसानी से हमारे बताए स्टेप से आपने ई श्रम कार्ड बना सकते है।
-
ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?
Ans. जो भी व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो वह व्यक्ति e shramik card के लिए आवेदन कर सकते है।
-
क्या e shram card बनाने के लिए CSC Id जरुरी है ?
Ans. नहीं, ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए Common Services Centers (CSC) ID का होना जरुरी नहीं है। आप सीधे ई श्रम पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते है।
-
जो प्राइवेट सेक्टर में काम करता हो और उसक PF कट रहा है वो क्या e shram card बनवा सकता है?
Ans. नहीं, आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर है।
-
ई श्रम कार्ड बनाने की अंतिम तिथि कब तक है ?
Ans. अभी तक इसकी कोई अंतिम तिथि जारी नहीं की गई हैं।
-
E shram card helpline number क्या है ?
Ans. E shram portal के helpline number 14434 है। इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार 8 AM से 8 PM तक कॉल करके बात कर सकते हैं।
-
क्या फैमिली में सभी मेंबर के ई श्रम कार्ड बना सकते है ?
हा, आप बना सकते हो पर फैमिली मेंबर की आयु 16 से 56 साल के बीच होनी चाहिए।
-
e shram card kis kam aata hai ?
इस ई श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रही है। इसके तहत असंगठित कामगारों को एक ई श्रम कार्ड दिया जायेगा जिस पर एक id number होगा। इस कार्ड के आधार पर अच्छे रोजगार के साथ साथ भविष्य में अनेक योजनाओ का लाभ सीधा असंगठित कामगारों को मिल पायेगा।
-
e shram card launch date क्या है ?
26 अगस्त 2021
-
अगर कोई व्यक्ति मजदूर है और उसका लड़का गवर्नमेंट जॉब करता है तो वह व्यक्ति apply कर सकता हैं ?
Ans. हा, आप आवेदन कर सकते है।
-
e shram card में editing कर सकते या नहीं ?
Ans. eshram.gov.in पर जाकर update वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपना e shram card update कर सकते है।
-
e shram card कौन बनवा सकता है ?
Ans. देश के वे सभी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है और जो epfo and esic में में रजिस्टर्ड न हो वो सभी इस ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
-
मेरा e shram card पर फोटो नहीं आया है अब क्या करू ?
Ans. यदि आपके ई श्रम कार्ड पर फोटो नहीं आया है तो आप update वाले विकल्प में जाके आपने फ़ोन लगा सकते है।