NISHTHA 4.0 ECCE Training Courses Diksha Link 2023
Training Start Date :- 06 जनवरी 2023
निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीo पीoओ, सी०डीoपीoओ एवं सुपरवाइज़र हेतु प्रशिक्षण 06 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत है-
- Course 1 : प्रारंभिक वर्षों का महत्व
- Course 2 : खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन
- Course 3 : समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ
- Course 4 : अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी
अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य एवं BEO इस अनिवार्य निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण से सभी ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।
नोट :
- निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
- प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।
- सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )