UP Free Mobile and Tablet Yojana: युवाओ को स्मार्ट बनाने और ऑनलाइन शिक्षा को सुगम बनाने के लिए यूपी में 68 लाख युवाओं को दिसंबर से मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन

यूपी में लगभग 68 लाख युवाओं को दिसंबर में मिल सकता टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए किसको मिलेगा और कैसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा…

– UP में युवाओं को मुफ्त लैपटाप और मोबाइल बाटने के लिए जेम  पोर्टल के जरिये होगी खरीदारी , नवंबर माह में शुरू हो जाएगी आपूर्ति। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जल्द लॉन्च होगा पोर्टल। 

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थानों की होगी। डाटा फीडिंग के बाद योजना के पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि टैबलेट या स्मार्ट फोन खरीदने के लिए टेंडर के नियमों और शर्तों को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। मंजूरी मिलते ही सात दिन में टेंडर कर दिया जाएगा। दिसंबर से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति इसके वितरण की रूपरेखा तैयार करेगी।

90 फीसदी युवाओं को मिलेगा टैबलेट
एसीएस अरविंद कुमार ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। स्मार्ट फोन 10 से 20 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिलेगा।

  • वेबसाइट – upcmo.up.nic.in

UP Free Smart Phone(Mobile) and Tablet Yojana: इन विभागों में 68 लाख युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

  • उच्च शिक्षा – 50,21,277
  • तकनीकी शिक्षा (डिग्री कोर्स) – 1,95,022
  • तकनीकी शिक्षा – (डिप्लोमा कोर्स) – 2,29,703
  • कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत – 5,00,000
  • कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षित – 3,00,000
  • आईटीआई में प्रशिक्षणरत – 1,29,000
  • सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक – 1,00,000
  • चिकित्सा शिक्षा – 1,34,655
  • पैरामेडिकल व नर्सिंग – 1,71,180
  • एमएसएमई की योजना के तहत – 50,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *