विद्यालय के आवंटन से पहले फिर जांचे जाएंगे 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के सभी अभिलेख…

परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों पर किसी भी अयोग्य व अनुचित अभ्यर्थी को विद्यालय आवंटन नहीं करने के निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को दिए हैं। अयोग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शिकायत पर अधिक से अधिक सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा गया है जिससे आगे कोई इस तरह कि शिकायत न मिले ।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती मे चयनित अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसिलिंग कराई गई थी और 16 अक्तूबर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 23 अक्तूबर को जारी पत्र में यह संज्ञान में आया है कि परिषद के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी पारदर्शी एवं ठीक ढंग से कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *