NIPUN Bharat Mission 2022 || निपुण भारत लक्ष्य 2022

nipun bharat Lakshya

NIPUN Bharat Mission 2022

निपुण भारत मिशन योजना भारत सरकार के द्वारा 5 जुलाई 2021 को शुरू किआ गया था. इसका पूरा नाम NIPUN – National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy. निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 3 में जो छात्र पढाई कर रहे है उनको कक्षा के अंत तक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल प्रदान किया जायेगा.इसके तहत छात्रों को साक्षरता और संख्यात्मकता के तहत पढने, लिखने, बोलने और व्याख्या करने में निपुण बनाया जायेगा. भारत के सभी प्रकार के सरकारी और निजी स्कुलो में इस योजना को शुरू किया जायेगा. निपुण भारत मिशन का संचालन स्कूल शिक्षा व साक्षारता विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रेड 1, ग्रेड – 2 और ग्रेड 3 की कक्षायें शामिल हैं.

निपुण योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा।

यह स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय-राज्य-जिला-ब्लाक-स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए किया गया है।

Nipun Bharat Mission: आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता क्या होती है?

आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता उस कौशल तथा रणनीति को कहते हैं जिसके माध्यम से छात्र पढ़ने, लिखने बोलने और व्याख्या करने में सक्षम होते हैं। आधारभूत साक्षरता भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने का आधार बनती है। वह सभी बच्चे जो कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यामक्त कौशल प्राप्त करने में सफल रहते हैं उन्हें आने वाली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पढ़ने में आसानी होती है। NIPUN Bharat Mission के माध्यम से आधारभूत साक्षरता तथा संख्यामकत को तीसरी कक्षा के छात्रों के अंतर्गत विकास किया जाएगा। इसके साथ साथ निपुण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

  • स्कूली शिक्षा
  • शिक्षक क्षमता निर्माण
  • उच्च गुणवत्ता और विविध छात्र और शिक्षक संसाधनों/शिक्षण सामग्री के विकास
  • शिक्षा के प्रति बच्चों की प्रगति पर नजर रखना आदि

निपुण भारत मिशन आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता के प्रकार:-

मूलभूत भाषा एवं साक्षरता

  • मौखिक भाषा का विकास
  • धवनियात्मक जागरूकता
  • डिकोडिंग
  • शब्दावली
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन
  • पठन प्रवाह
  • प्रिंट के बारे में अवधारणा
  • लेखन
  • कल्चर ऑफ रीडिंग

मूलभूत संख्यात्मकता और गणित कौशल

  • पूर्व संख्या अवधारणाएं
  • नंबर एंड ऑपरेशन ऑन नंबर
  • गणितीय तकनीकें
  • मापन
  • आकार एवं स्थानिक समाज
  • पैटर्न

NIPUN Bharat Mission का उद्देश्य:-

निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी। यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिससे की उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। NIPUN Bharat का संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आरंभ किया गया है। निपुण भारत योजना के माध्यम से बच्चे संख्या, माप और आकार के क्षेत्र के तर्क को भी समझ पाएंगे।


निपुण दीक्षा प्रशिक्षण (FLN सम्बन्धित समस्त लिंक एक साथ)

अन्तिम तिथि- 30/11/2022

निपुण दीक्षा कोर्स का नाम व लिंक (29 कोर्स)

1- निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 1

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692287848448013172

2- निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692554675814413100

3- निपुण भारत मिशन: परिचय

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136026704328048641426

4- स्वमूल्यांकन एवं स्वविकास

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136026692849418241784

5- भाषा क्यों और कैसे ?

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765315176857612314

6- भाषा की कक्षा कैसी हो?

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765398087270412320

7- प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313612629098962944170/

8- भाषा शिक्षण में उपयोगी TLM और ICT सामग्री

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313612629098962944170/

9- भाषा शिक्षण में परिवेशीय संसाधनों का महत्व

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31361759460347904011995

10- भाषा के जरिए बच्चों में तर्क चिंतन

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31361759588218470412001

11- भाषा आकलन एवं फीडबैक

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362253302375219214363

12- Consolidated Assessment

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362253428923596812371

13- Vidya Amrit Mahotsav Project Course

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136475198211031041801

14- FLN Classroom Strategies

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136372990906204161779

15- Nipun Lakshya, Soochi ang Usage of Nipun Toolkit

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362754365313843216

16- Classroom Management

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313627550386757632118

17- गणित के मुख्य कौशल- Part 1

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136323862546513921243

18- गणित के मुख्य कौशल- Part 2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136323881011937281261

19- कैसी होंगी गणित की कक्षाएं

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136372916319846401664

20- संख्या बोध की प्रक्रिया एवं तरीके

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136372948803502081773

21- निपुण भारत: वार्षिक शिक्षण योजना (उत्तर प्रदेश)

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31364230708258406411984

22- निपुण भारत: साप्ताहिक शिक्षण योजना (उत्तर प्रदेश)

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136423134851317761337

23- भाषा की दक्षता: पढ़ना

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3135885285929205761180

24- भाषा की दक्षता: लिखना

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3135885309206282241186

25- भाषा की दक्षता: सुनना

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313657141728083968130

26- भाषा की दक्षता: बोलना

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31365716217428377612217

27- Home Based Education

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136473926621757441783

28- Accessibility Audit

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31365718604183142412233

29- FLN कौशलों और प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं का परिचय

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136478267454668801889

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *