बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन अर्जित अवकाश के लिए आवेदन पत्र
डाउनलोड करे अर्जित अवकाश के लिए फॉर्म – Click Here
अर्जित अवकाश/Earned Leave(EL):
इस छुट्टी के लिए आपको किसी खास कारण की जरूरत नहीं होती है। ये छुट्टी आपको काम करने के बदले मिलती है। इसलिए इसे अर्जित अवकाश (Earned leave-EL) कहते हैं।
आकस्मिक अवकाश/Causal Leave (CL):
यह अवकाश प्रत्येक कलैंडर वर्ष में 14 दिन देय है। तथा 2-3दिन का विशेष अवकाश भी स्वीकृति किया जा सकता है। एक बार में अधिकतम 10 दिनों की छुट्टी स्वीकृति हो सकती है। यह अवकाश कर्मचारी के खाते में जमा नहीं होती है । हर साल छुट्टी न लेने पर बची हुई छुट्टी स्वतः ही निरस्त हो जायेगी।
Note:- अवकाश लेने पर बीच में पड़ने वाले अवकाश जैसे रविवार या अन्य छुट्टी को जोड़ा नहीं जाता है ।
List of prescribed leave for Primary Teachers in UP
- Medical Leave (चिकित्सकीय अवकाश) -1 year for whole average salary
- Child care leave CCL – 2 year maximum
- Miscarriage leave / गर्भपात अवकाश – 42 days
- Pregnancy lave / maternity leave/ (प्रसूत कालीन अवकाश) – 180 day
- Earned leave EL – 1 day in a year
- Casual leave /CL – 14 in a year
- Non paid leave – maximum 5 year for each service period