बोर्ड परीक्षा न होने के कारण इस बार छात्रों को रोल नंबर अलॉट हुआ नहीं है ऐसे में उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए स्कूल जाना पड़ेगा। विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट नामांकन अथवा पंजीकरण संख्या की मदद से बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके देखना होगा। जिन विद्यार्थियों के पास अपने नामांकन या पंजीकरण संख्या नहीं होगा, उन्हें स्कूल जाकर उसे लेना होगा।
परीक्षाफल जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में आने कि संभावना व्यक्त की जा रही है ।
हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट घोषित करने से पहले ही बोर्ड छात्रों का ब्योरा दुरुस्त करा रहा है। पिछले एक सप्ताह से बोर्ड के निर्देश पर प्रत्येक जनपदों में गया है। छात्रों के अनुक्रमांक व उत्तीर्ण होने वाले वर्ष में गड़बड़ी जैसी त्रुटियां ठीक की जा रही है। जिससे कि परीक्षाफल घोषित होने के बाद किसी तरह की कोई गड़बड़ी न रहे और विद्यार्थियों को भी परेशानी न उठानी पड़े।