MPTET 2023 Apply Online Application Notification || MPTET Varg 1 Apply Online Notification 2023

MP TET 2023 Varg 1 Notification

MPTET 2023 Apply Online Application Notification

Apply Online Application Click Here- www.peb.mponline.gov.in

MPTET 2023 Online Exam Time Table :-

MPTET 2023 Notification download pdf- Click Here

MPTET Varg 1 2023 Syllabus

इस परीक्षा हेतु एक प्रश्‍न पत्र होगा। इसका कुल पूर्णांक 150 होगा | इसमें बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों की कुल संख्‍या 150 होगी !

प्रत्‍येक सही प्रश्‍न हेतु 1 अंक निर्धारित रहेगा, एवं इस बार  पहली बार ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान है | प्रत्येक 4 प्रश्नो के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा |

प्रश्‍न पत्र के दो भाग होंगे। भाग- अ एवं भाग-ब होंगे ! भाग- अ सभी के लिये अनिवार्य होगा। भाग-ब के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा !

भाग-अ के 4 खण्‍ड होंगे, जिनमें अंको का अधिभार निम्‍नानुसार होगा –

क्र.विषयप्रश्नों की संख्‍याकुल अंक
1सामान्‍य हिन्‍दी08 प्रश्‍न08 अंक
2सामान्‍य अंग्रेजी05 प्रश्‍न05 अंक
3सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता07 प्रश्‍न07 अंक
4पेडागोजी10 प्रश्‍न10 अंक
 कुल30 प्रश्‍न30 प्रश्‍न

भाग-ब 120 अंक का होगा जिसमे 120 बहुविल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जायेंगे।

प्रश्‍न पत्र के अंतर्गत 16 विषय नीचे तालिका में दिए अनुसार होंगे, जिसमें से अभ्‍यर्थी अपने स्‍नातकोत्‍तर उपाधि के विषय से ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है –

क्र.विषयप्रश्नों की संख्‍याकुल अंक
1हिन्‍दी भाषा120 प्रश्‍न120 अंक
2अंग्रेजी भाषा120 प्रश्‍न120 अंक
3संस्‍कृत भाषा120 प्रश्‍न120 अंक
4उर्दू भाषा120 प्रश्‍न120 अंक
5गणित120 प्रश्‍न120 अंक
6भौतिक विज्ञान120 प्रश्‍न120 अंक
7जीव विज्ञान120 प्रश्‍न120 अंक
8रसायन विज्ञान120 प्रश्‍न120 अंक
9गृह विज्ञान120 प्रश्‍न120 अंक
10वाणिज्‍य120 प्रश्‍न120 अंक
11इतिहास120 प्रश्‍न120 अंक
12भूगोल120 प्रश्‍न120 अंक
13राज‍नीति शास्‍त्र120 प्रश्‍न120 अंक
14अर्थशास्‍त्र120 प्रश्‍न120 अंक
15कृषि120 प्रश्‍न120 अंक
16समाज शास्‍त्र120 प्रश्‍न120 अंक

विषय वस्‍तु का स्‍तर

  • प्रश्‍नपत्र के भाग-अ में सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता, पेडागोजी की विषयवस्‍तु का स्‍तर स्‍नातक स्‍तर के छात्र के मानसिक स्‍तर के समकक्ष होगा। हिन्‍दी व अंग्रेजी की विषयवस्‍तु का स्‍तर हायर सेकेंडरी स्‍कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।
  • प्रश्‍नपत्र के भाग-ब की विषयवस्‍तु का स्‍तर स्‍नातकोत्तर स्‍तर के समकक्ष होगा। इस प्रश्‍नपत्र में म.प्र.राज्‍य के कक्षा- 09 व 10 के प्रचलित पाठ्यक्रम / पाठ्यपुस्‍तकों की विषयवस्‍तु पर आधारित होंगे, लेकिन इनका कठिनाई स्‍तर एवं सम्‍बद्धता स्‍नातक स्‍तर तक की हो सकती है। प्रश्‍नपत्र की अवधारणा, समस्‍या समाधान और पेडागाजी की समझ पर आधारित होंगे।