CTET / UPTET 2026 : Child Development MCQ Test – 20 07/01/202607/01/2026 Manoj Singh CDP 30 MCQ Test – CTET Special बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP): 30 MCQ CTET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित 1. जीन पियाजे के अनुसार, ठोस संक्रियात्मक चरण के दौरान सीखने में क्या सबसे सहायक है? (A) अमूर्त विषयों पर निबंध लिखना (B) वास्तविक वस्तुओं का उपयोग करना (C) गुणन सारणी को रटना (D) केवल चित्रों को देखना सही उत्तर: B 2. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार, ‘एम.के.ओ.’ (MKO) की भूमिका क्या है? (A) केवल उत्तर प्रदान करना (B) बच्चे की गलतियों को नजरअंदाज करना (C) बच्चे को उसके ZPD में मार्गदर्शन और सहायता देना (D) बच्चे के लिए सारा कार्य स्वयं करना सही उत्तर: C 3. पियाजे के ‘स्कीमा’ (Schema) शब्द का सबसे सटीक अर्थ क्या है? (A) शारीरिक दंड की योजना (B) सूचनाओं का मानसिक ढांचा या मानसिक योजना (C) अनुकरण की प्रक्रिया (D) केवल रटने की शक्ति सही उत्तर: B 4. वाइगोत्स्की के सिद्धांत में ‘निजी भाषण’ (Private Speech) को क्या माना गया है? (A) एक बेवकूफी भरी भाषा (B) स्वनियमन (Self-regulation) के लिए एक प्रभावशाली साधन (C) दूसरों को परेशान करने का तरीका (D) एक संज्ञानात्मक दोष सही उत्तर: B 5. पियाजे के ‘अहम-केंद्रितवाद’ (Egocentrism) का क्या अर्थ है? (A) दूसरों की मदद करना (B) केवल स्वयं के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना (C) सामाजिक नियमों का पालन करना (D) सभी को समान समझना सही उत्तर: B 6. गणितीय गणनाएँ, बीजगणित और भिन्न समझने की क्षमता पियाजे की किस अवस्था में विकसित होती है? (A) पूर्व-संक्रियात्मक (B) ठोस संक्रियात्मक अवस्था (C) संवेदी-गामक (D) उत्तर-संक्रियात्मक सही उत्तर: B 7. जब एक बच्चा केवल एक पहलू पर ध्यान देता है, तो पियाजे इसे क्या कहते हैं? (A) केंद्रीयकरण (Centration) (B) संरक्षण (C) अनुकूलन (D) मचान (Scaffolding) सही उत्तर: A 8. कैरोल गिलीगन ने लॉरेंस कोलबर्ग के सिद्धांत की आलोचना किस आधार पर की है? (A) इसमें बच्चों को शामिल नहीं किया गया (B) इसमें महिलाओं के नैतिक विकास की उपेक्षा की गई है (C) यह बहुत सरल है (D) यह केवल संस्कृति पर आधारित है सही उत्तर: B 9. अल्बर्ट बंडूरा का ‘सामाजिक अधिगम सिद्धांत’ किस पर जोर देता है? (A) रटने पर (B) अवलोकन और नकल करके सीखने पर (Modeling) (C) दंड और पुरस्कार पर (D) आनुवंशिकता पर सही उत्तर: B 10. बंडूरा के अनुसार नकल करने की सही प्रक्रिया (ARRM) क्या है? (A) Attention → Retention → Reproduction → Motivation (B) अभिप्रेरणा → ध्यान → नकल → रटना (C) ध्यान → दंड → पुरस्कार → सीखना (D) प्रतिधारण → ध्यान → परिणाम → बुद्धि सही उत्तर: A 11. ‘वाइकेरियस लर्निंग’ (Vicarious Learning) का क्या अर्थ है? (A) किताबों से पढ़ना (B) दूसरों के अनुभवों और परिणामों से सीखना (C) स्वयं गलती करके सीखना (D) जन्मजात सीखना सही उत्तर: B 12. जेरोम ब्रूनर के ‘स्पिरलाकार पाठ्यचर्या’ का मुख्य विचार क्या है? (A) एक विषय को केवल एक बार पढ़ाना (B) अवधारणाओं को बार-बार दोहराना और जोड़ना (C) केवल चित्रों का उपयोग करना (D) बिना किसी क्रम के पढ़ाना सही उत्तर: B 13. ब्रूनर के अनुसार, सीखने का वह तरीका जिसमें बच्चा ‘करके’ सीखता है, क्या कहलाता है? (A) सक्रिय/क्रियात्मक (Enactive) (B) प्रतिष्ठित (Iconic) (C) प्रतीकात्मक (Symbolic) (D) अमूर्त (Abstract) सही उत्तर: A 14. नोम चोम्स्की के अनुसार, बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता कैसी होती है? (A) समाज से सीखी हुई (B) प्राकृतिक और जन्मजात (LAD) (C) केवल नकल पर आधारित (D) दंड के डर से विकसित सही उत्तर: B 15. यदि एक बच्चा ‘Went’ की जगह ‘Goed’ बोलता है, तो चोम्स्की के अनुसार यह क्या है? (A) भाषा का अज्ञान (B) नियमों का अति-सामान्यीकरण (Over-generalization) (C) सुनने में दोष (D) खराब आदत सही उत्तर: B 16. स्टीफन क्रेशन की ‘i+1’ परिकल्पना का क्या अर्थ है? (A) बच्चे को उसके स्तर से नीचे का इनपुट देना (B) बच्चे को उसके वर्तमान स्तर से एक स्तर ऊपर का ‘बोधगम्य निवेश’ देना (C) केवल व्याकरण पढ़ाना (D) बच्चों को आपस में लड़ने देना सही उत्तर: B 17. जेम्स आशर का ‘टी.पी.आर.’ (TPR) किस पर आधारित है? (A) केवल लिखने पर (B) शारीरिक गतिविधियों और मौखिक आदेशों के समन्वय पर (C) मौन रहने पर (D) कठिन शब्दों को रटने पर सही उत्तर: B 18. जिम क्यूमिन्स द्वारा दी गई ‘BICS’ का संबंध किससे है? (A) किताबी भाषा से (B) दैनिक जीवन की सामाजिक भाषा से (C) केवल वैज्ञानिक भाषा से (D) परीक्षा की भाषा से सही उत्तर: B 19. ‘CALP’ का अर्थ क्या है? (A) खेल के मैदान की भाषा (B) शैक्षणिक और औपचारिक किताबी भाषा (C) सांकेतिक भाषा (D) पशुओं की भाषा सही उत्तर: B 20. कोलबर्ग के अनुसार, वह अवस्था जिसमें व्यक्ति ‘कानून’ को मानव अधिकारों के लिए बदलने की बात करता है? (A) दंड और आज्ञाकारिता (B) सामाजिक अनुबंध (Social Contract – चरण 5) (C) अच्छा लड़का-अच्छी लड़की (D) जैसे को तैसा सही उत्तर: B 21. ‘जैसे को तैसा’ (Tit-for-tat) नैतिकता कोलबर्ग के किस चरण में आती है? (A) चरण 1 (B) चरण 2 (सापेक्षवाद/विनिमय) (C) चरण 4 (D) चरण 6 सही उत्तर: B 22. कोलबर्ग का ‘अच्छा लड़का-अच्छी लड़की’ चरण किस पर केंद्रित है? (A) सजा से बचने पर (B) प्रशंसा और स्वीकृति प्राप्त करने पर (C) समाज सुधार पर (D) पैसे कमाने पर सही उत्तर: B 23. ‘सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत’ (Universal Ethical Principles) कोलबर्ग का कौन सा चरण है? (A) तीसरा (B) चौथा (C) छठा (अंतिम चरण) (D) पहला सही उत्तर: C 24. पियाजे के अनुसार ‘पारगमन तर्क’ (Transductive Reasoning) की विशेषता क्या है? (A) वैज्ञानिक सोच (B) तर्कहीन संबंध बनाना (जैसे: मेरा कुत्ता भूरा है, इसलिए सभी भूरे हैं) (C) गणितीय निपुणता सही उत्तर: B 25. पियाजे के अनुसार, किस अवस्था में बच्चा ‘वस्तु स्थायित्व’ (Object Permanence) प्राप्त कर लेता है? (A) संवेदी-गामक अवस्था (Sensory Motor) (B) पूर्व-संक्रियात्मक (C) मूर्त संक्रियात्मक (D) औपचारिक संक्रियात्मक सही उत्तर: A 26. वाइगोत्स्की के अनुसार, वह ‘सहायता’ जो वयस्क द्वारा बच्चे को शुरू में दी जाती है, क्या कहलाती है? (A) अनुकूलन (B) स्कैफ़ोल्डिंग (पाड़/ढांचा) (C) आत्मीकरण (D) संगठन सही उत्तर: B 27. हावर्ड गार्डनर के अनुसार, दूसरों की भावनाओं को समझने वाली बुद्धि क्या कहलाती है? (A) अंतःवैयक्तिक (Intrapersonal) (B) अन्तर-वैयक्तिक (Interpersonal) (C) तार्किक बुद्धि (D) प्राकृतिक बुद्धि सही उत्तर: B 28. ‘विकास पहले होता है और अधिगम बाद में’ – यह कथन किसका है? (A) लेव वाइगोत्स्की (B) जीन पियाजे (C) बी.एफ. स्किनर (D) इवान पावलव सही उत्तर: B 29. पियाजे के अनुसार ‘संरक्षण’ (Conservation) का विचार विकसित होता है: (A) संवेदी अवस्था में (B) पूर्व-संक्रियात्मक में (C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था में (D) औपचारिक अवस्था में सही उत्तर: C 30. ‘ZPD’ (Zone of Proximal Development) की अवधारणा किसने दी? (A) पियाजे (B) वाइगोत्स्की (C) ब्रूनर (D) कोहलबर्ग सही उत्तर: B Submit Test सभी प्रश्नों का सही उत्तर ब्याख्या के साथ नीचे विडिओ मे दिया गया है । Post Views: 2,915
Good
Very nice presentation
Ok
Good
Good
UPS Raipur Khas Naurangiya kushinagar
Your teaches theory is nice.thanks.
Nice
Very good
P. S Gaharpur Gyanpur Bhadohi
Interesting
Nice
Good
Show my result
I like this
Wow
Wonderful
Perfect
Nice
Nice
Very good
Best quiz
Excellent
30 प्रश्न बहुत ही अच्छे है। इस तरह के और भी प्रश्न भेजते रहना
Nice
Good
Nice quiz
Nice session
This is a very good practice papar
thanks
thanks 😊
this is very good test for me. Thanks
Very good question
Very good test
It’s very helpful
Good
It’s very helpful
Good question paper 👍🏻